
नीलगाय और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक अधेड़ की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 14, 2024
- 179 views
चैनपुर संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर- भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोकरम गांव का एक मामला प्रशासन में आया है जहां विजय शंकर प्रसाद उर्फ बब्बन बैठा पिता स्वर्गीय राम जी प्रसाद ग्राम मोकरम थाना भगवानपुर जिला कैमूर बताया गया जानकारी मिला की विजय शंकर प्रसाद ने बेलाव की तरफ से शादी का कार्ड बाट कर घर वापस आ रहे थे तभी मोकरम नहर के पास उनकी बाइक और नीलगाय की टक्कर हो गई और उनकी बाइक और नीलगाय का पैर बाइक के चक्का में फस गया नीलगाय ने कुछ दूर खींचते हुए ले गई जहां उनको अंदरूनी गंभीर चोट आया जो उन्होंने बर्दाश्त नहीं कर पाया और घायल हो गए इस घटना को कुछ चश्मदिन अमिताभ कुमार पिता बसावन सिंह सुदामा राम पिता भिखारी राम दोनों के द्वारा मौके पर दौड़कर बचाया गया लेकिन तब तक नीलगाय से इनको गंभीर चोट लग चुका था आनन फानन में इनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार को दिया सूचना को मिलते ही थानाध्यक्ष पुष्टि के लिए तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौप दिया गया।
रिपोर्टर