मकरी खोह के जंगल में 500 लीटर महुआ जावा व शराब बनाने का यंत्र किया गया विनिष्ट

संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट 

कैमूर- 17 नवंबर 24 को भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकरी खोह के जंगल में थानाध्यक्ष उदय कुमार के निर्देशन में मद्यनिषेध प्रभारी परि०पु०अ०नि० आनंद कुमार के साथ सशस्त्र बल एवं थाना के चौकीदारों के साथ कुल चार जगह जंगल में ही छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में करीब पांच सौ लीटर महुआ जावा एवं शराब बनानें के यंत्र को विनिष्ट किया गया । कड़ी मशक्कत के साथ रात्रि को जंगल में जगह-जगह छापेमारी में सी आनंद कुमार ने अपने सहस्त्र बालों के साथ शराब के उन अड्डों को विनिष्ट किया जहां हजारों हजार लीटर शराब बनाया जाता था, मौत की सामग्रियां तैयार की जाती थी। अगर इसी क्रम में पुलिस का ध्यान आकृष्ट होने लगे तो नहीं रह जाएगी देशी दारू भट्टी । यह पहल बहुत ही सराहनीय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट