9 थानाध्यक्षों को किया गया शो-कॉज


रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम बैठक में डीएम ने कार्रवाई करने का दिया निर्देश, भू-समाधान पोर्टल की समीक्षा दौरान। 

 मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय के संवाद भवन में सोमवार को डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में लैंड डिस्प्यूट संबंधी बैठक आयोजित की गई। 


बैठक में एसपी रौशन कुमार, तीनों अनुमंडलों के एसडीएम, एसडीपीओ, सभी थानों के थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौजूद थे। 


बैठक में भू-समाधान पोर्टल की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अक्टूबर माह में हुए बैठक से लेकर अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें नौ थानाध्यक्ष पर शो काज किया गया। जिसमें नटवार, कछवां, यदुनाथपुर, इन्द्रपुरी, डालमियानगर, परसथुआँ, अगरेर, सासाराम एवं दरिगाँव थानों का उल्लेख करते हुए इन थाना द्वारा एक भी आवेदन इंट्री नहीं किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट