
पैक्स अध्यक्ष पद के 40 ने दिनारा में नामांकन पत्र दाखिल किया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 18, 2024
- 195 views
रोहतास। चौथे चरण के एक दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन के दुसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 40ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि 166 कार्यकारणी सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार विभूति के उपस्थिति में दाखिल किया गया। जिसमें लगातार निर्विरोध जीत रहे दिनारा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए तारकेश्वर सिंह,सरांव पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार सिंह,करहंसी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सीमा देवी,समहुती पैक्स के लिए राजू कुमार सिंह पर्चा दाखिल किया।हरिवंशपुर पैक्स के अध्यक्ष पद के मालती कुमारी ने पर्चा दाखिल करने के बाद बतायी कि पैक्स को हाइटेक किया जाएगा। एवं किसानों की धान की खरीदारी अधिक से अधिक करते हुए तत्काल पैसे का भुगतान किया जाएगा। एवं किसानों की हर समस्या का समाधान करने का भरपूर प्रयास रहेगा। वहीं सैंसड पंचायत से उमाशंकर गुप्ता ने पर्चा दाखिल किया।
रिपोर्टर