प्रथम पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार


रोहतास। जिले में प्रथम चरण चुनाव को लेकर एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद तथा एसपी रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, जिला उद्योग पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आशिष रंजन आदि मौजूद रहे।

 रोहतास एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि रोहतास जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पुलिस तत्पर है। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को प्रथम चरण का चुनाव सासाराम शिवसागर कोचस तथा चेनारी प्रखंड में है।  जिले में पैक्स चुनाव के लिए 806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 जबकि कुल वोटर की संख्या चार लाख 94 हजार 813 है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 किसी भी प्रकार से गड़बड़ करने वाले पर हर हाल में कार्रवाई होगी।

 अतिश्वेदनशील बूथों को चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

बताया गया कि 26 नवंबर को प्रथम चरण के मतदान के बाद 27 नवंबर को मतगणना किया जाएगा ।

जिले में 3 दिसंबर को पांचवा चरण मतदान समाप्त होगा जिसकी गिनती 4 दिसंबर को किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट