सिविल कोर्ट अधिवक्ता संघो में मनी शोक सभा


रोहतास। जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम स्थित रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के दो वरीय अधिवक्ता जंग बहादुर राय एवं हरिवंश प्रसाद के असामयिक निधन हो जाने से अधिवक्ताओं ने बार संघ में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया। दोपहर 1:30 बजे संघ भवन के सेंट्रल हाॅल मे आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता क्रमशः संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। इस मौके पर मृत आत्माओं की शांति के लिए अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मध्यांतर के बाद अपने आप को न्यायिक कार्यो से विरत रखा। बताते चले की अधिवक्ता जंग बहादुर राय शिवसागर थाना क्षेत्र के सैना गांव के निवासी थे जो वर्तमान में गौरक्षणी के गजराड़ मोहल्ले में रहते थे। रविवार 24 नवंबर को इलाज के दौरान एम्स दिल्ली में उनकी मृत्यु हो गई थी। वहीं अधिवक्ता हरिवंश प्रसाद चेनारी थाना क्षेत्र के वीर नगर गांव के निवासी थे उनकी शनिवार को हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। शोक सभा में संघ के महासचिव चंद्रशेखर सिंह चंदन, वरीय अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय, राममूर्ती सिंह, रामाशीश सिंह पहाड़ीया, मार्कण्डेय सिंह, राजीव रंजन भट्ट, बसंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, सीताराम गुप्ता, विजय प्रसाद गुप्ता, चंद्रशेखर उपेंद्र सिंह, मित्रभान सिंह, दीपक कुमार, बैरिष्टर पाठक, मनोज कुमार, संजय कुमार तिवारी सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट