
प्रधान शिक्षकों का एक दिवसीय ट्रैनिंग संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 27, 2024
- 87 views
रोहतास ।शिक्षा विभाग राज्य एवं जिला के आदेशानुसार श्रीमती प्रियंका कुमारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , लेखा योजना सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सासाराम के ज्ञापांक 857 दिनांक 26.11.2024 के आदेशानुसार आज दिनांक 27.11 .2024 को प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षक ,प्रभारी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण / उन्मुखीकरण मध्य विद्यालय किला में किया गया। बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है इसके बावजूद भी कई ऐसे बच्चे अपने इस मौलिक अधिकार से वंचित रह गए हैं । इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय से बाहर के 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों की गृहवार पहचान कर उन्हे उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन करना एवं तदनुसार उन्हें उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करना है। साथ ही 15 से 19 आयु वर्ग के वैसे बच्चों को भी चिन्हित करना है जो कतिपय कारणों से दसवीं एवं 12वीं की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं ,वैसे बच्चों को आवश्यकतानुसार दुरस्त शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । आंकड़ा संग्रह के बाद उसकी प्रविष्टि प्रबंध पोर्टल पर की जाएगी। गृहवार सर्वेक्षण प्रधान शिक्षक एवम् प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में शिक्षक एवं शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज)ने गृह आंगनवाड़ी सेविका, जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सहयोग से करेंगे। सर्वेक्षण कार्य 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक होगा।प्रशिक्षण श्री अंकित कुमार सिंह बीपीएम , बैरिस्टर पाण्डेय एवम कृष्ण कुमार शर्मा के आर पी ने दिया। मौके पर नागेंद्र राम, लेखपाल नूतन कुमारी, आर्यन राज, राजेश कुमार मौर्य बीआरपी एवम् नासरीन प्रवीन ऑपरेटर उपस्थित थे ।
रिपोर्टर