तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने पैदल व्यक्ति को मारी टक्कर

भिवंडी। शहर के कल्याण नाका के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार देने की घटना घटित हुई है। इस दुर्घटना में राहगीर किसन लोटन बागले गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बागले कल शाम को साढ़े पांच बजे के बाद ऑटो रिक्शा से कल्याण नाका पर उतरकर पैदल ही बस स्टाॅप पर जा रहे थे। इस दरमियान होंडा पल्सर MH 04 LD 0943  पर सवार युवक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। बाइक असंतुलित होकर किसन बागले को टक्कर मार दी। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल जख्मी बागले को उठाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट