मोबाइल की दुकान से लाखो का मोबाइल चोरी

भिवंडी। शहर के टेमघर इलाके में एक मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है।अज्ञात चोर ने मोबाइल का शटर उठाकर दुकान में प्रवेश किया औत 1,30,000 रूपये कीमत के मोबाइल फोन व अन्य कीमती समान चोरी कर ली।

पुलिस के मुताबिक टेमघर में राहूल कैलाश चौहान की "पी.जे. मोबाइल" नामक दुकानद है। अज्ञात चोर ने मध्यरात्रि के दौरान दुकान का शटर उठाकर प्रवेश किया और नए व महंगे मोबाइल चुरा लिए। चोरी के बाद आरोपी फरार हो गया। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चोपडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट