
बंद घर में सेंधमारी कर 90 हज़ार के गहनों की चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2024
- 192 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका स्थित हायवे दिवे इलाके में चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है। एक बंद घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोर ने करीब 90 हज़ार रुपये मूल्य के सोने के गहनों की चोरी कर ली। पीड़िता यशोदाबाई गोपीनाथ म्हात्रे ने इस संबंध में नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, चोर ने घर का कड़ी-कोयंडा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने के गहने लेकर फरार हो गया। चोरी गए गहनों की कुल कीमत लगभग 90 हज़ार रुपये आंकी गई है.पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और चोरी की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
रिपोर्टर