
महिलाओं के झगड़े का वीडियो बनाने पर गाली-गलौज और धमकी, चार पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2024
- 274 views
भिवंडी। भिवंडी के राहनाल ग्राम पंचायत क्षेत्र की एक इमारत में महिलाओं के बीच हुए झगड़े का वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड करने पर एक युवक को गाली-गलौज और धमकी झेलनी पड़ी। इस घटना के चलते चार लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। घटना श्री पद्मावती रेसिडेंसी नामक इमारत की है। इमारत में रहने वाले राजू रामनरेश गुप्ता ने महिलाओं के आपसी झगड़े का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। इस वीडियो रिकॉर्डिंग से नाराज होकर उसी इमारत में रहने वाले सत्यम झा, शिवम झा और उनके दो अज्ञात साथी राजू गुप्ता के फ्लैट में जबरदस्ती घुस गए। राजू गुप्ता से वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में पूछताछ करते हुए उन्होंने मिलकर गाली-गलौज की और मारपीट भी की। पीड़ित की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने सत्यम झा, शिवम झा और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का है और वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर आरोपी पक्ष ने पीड़ित को धमकाया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्टर