
साढ़े चार लाख की बिजली चोरी का पर्दाफाश, दो पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2024
- 114 views
भिवंडी। भिवंडी शहर और आसपास के इलाकों में बिजली वितरण और बिल वसूली का जिम्मा संभालने वाली टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए एक बड़ी चोरी का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में करीब 4,58,444 रुपये की बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ है। पुलिस के अनुसार, कोटर गेट काप कणेरी इलाके में रहने वाले अंसारी मोहम्मद अज़हर मोहम्मद अधर और अबुजर मोहम्मद आज़र अंसारी ने मिलकर अवैध तरीके से बिजली चोरी की योजना बनाई। दोनों ने अपने घर के पास स्थित टोरेंट पावर कंपनी के मिनी सेक्शन पिलर से केबल जोड़कर बिजली मीटर को बायपास कर दिया। इस तरह, एक साल तक 15,209 यूनिट बिजली का अवैध उपभोग किया गया, जिसकी कुल लागत 4.58 लाख रुपये है। टोरेंट पावर की टीम ने नियमित जांच के दौरान यह गड़बड़ी पकड़ी। जांच में पता चला कि आरोपियों ने घर के पास से गुजर रही कंपनी की आधिकारिक केबल से अवैध कनेक्शन जोड़ रखा था। यह अवैध कनेक्शन सीधे उनके घर को बिजली की आपूर्ति कर रहा था, जिससे बिजली के मीटर को पूरी तरह बायपास किया गया था। इस गंभीर मामले में टोरेंट पावर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक अनिश सतीश कुलकर्णी ने तुरंत शांतीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर