मायके जाने के लिए पैसे मांगने पर पति ने पत्नी को बेरहमी से पिटा

भिवंडी। भिवंडी के कोनगांव क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना उस समय घटी जब पत्नी ने अपने मामा की बेटी की सगाई समारोह में जाने के लिए पति से पैसे मांगे थे। रुक्सार मतलुब शेख और मतलुब मंसूर शेख, कोनगांव स्थित वफा कॉम्प्लेक्स में रहते हैं। रुक्सार ने नाशिक में होने वाली सगाई के लिए पैसे की मांग की, लेकिन इस पर गुस्साए पति ने लोहे के पाइप से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।इतना ही नहीं, इस दौरान जब रुक्सार की बेटी मरियम ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद, रुक्सार ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।कोनगांव पुलिस ने रुक्सार की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच की जा रही है। इस मारपीट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट