
नकली कैस्ट्रोल ऑयल पर निजामपूरा पुलिस का शिकंजा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2024
- 185 views
भिवंडी। वाहनों के इंजन में इस्तेमाल होने वाले मशहूर कैस्ट्रोल ऑयल का नकली कारोबार भिवंडी में फल-फूल रहा था। निजामपूरा पुलिस को इस संदर्भ में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने एक संगठित योजना बनाकर इस रैकेट का पर्दाफाश किया।पुलिस ने नकली ऑयल बेचने वालों से संपर्क साधा और खरीदारी का नाटक कर उन्हें भिवंडी एसटी स्टैंड पर बुलाया। जब एक व्यक्ति ऑयल लेकर पहुंचा, तो मौके पर मौजूद कंपनी प्रतिनिधि ने तुरंत पहचान लिया कि ऑयल नकली है। पुलिस ने तुरंत उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। तफ्तीश में पता चला कि नागांव स्थित सागर प्लाजा होटल के पास फैशन ऑटो पार्ट्स नामक दुकान में नकली ऑयल का भंडार छिपाया गया है। पुलिस ने तुरंत दुकान पर छापा मारा और 3,19,200 रुपये मूल्य की कैस्ट्रोल ऑयल की 620 नकली बोतलें बरामद कीं। इस कार्रवाई में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस की इस कार्रवाई ने नकली उत्पाद बेचने वालों में खौफ पैदा कर दिया है। कंपनी प्रतिनिधियों ने पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना की है। नकली ऑयल के कारण इंजन को गंभीर नुकसान हो सकता है, और यह ग्राहकों के लिए बड़ा धोखा है निजामपूरा पुलिस की यह सफलता नकली उत्पादों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्टर