बक्सर पुलिस लाइन में किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 18, 2024
- 2 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
बक्सर सदर- बिहार पुलिस एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस लाइन कैंपस में बक्सर सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर राजेश मिश्रा ने इस कैंप में आए हुए सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कई पुलिस जवानों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें हृदय रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर ,आंख एवं कई अन्य बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव भी दिया। इन्होंने कहा कि इस समय मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है ऐसे में जवानों को स्वयं भी सुरक्षित रहने की जरूरत है। इस शिविर का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन पटना शाखा के पूर्व अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार पुलिस एसोसिएशन बक्सर पुलिस लाईन में लगे हुए हेल्थ कैम्प का स्वागत करता हूं और मै अपने सभी सदस्यों से पुo पदाo/फोर्स से अनरोध करता हूँ की सभी बक्सर पुलिस लाईन मे लगे हेल्थ कैम्प मे बारी बारी से अपना अपना मेडिकल चेकप करा लेंगे। आगे भी इस तरह के शिविर में उन्हें जांच कर जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के पूर्व मंत्री प्रकाश कुमार, पुलिस लाइन डीएसपी संजय कुमार के अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
रिपोर्टर