
मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल का झूला पुल अगले आदेश तक रहेगा बंद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 19, 2024
- 180 views
रोहतास ।जिले में तिलौथू प्रखंड के कैमूर पहाड़ी की तलहटी में अवस्थित माँ तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल में स्थित झूला पुल का मरम्मती कार्य गुरुवार से शुरू किया किया जा रहा है। जिसे लेकर झूला पुल का मरम्मती कार्य होने तक बंद कर दिया गया है। डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मरम्मती कार्य हेतु आज से अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए झूला पुल पूरी तरह बंद रहेगा।
रिपोर्टर