गायन वादन शिक्षक की होगी बहाली
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 21, 2024
- 15 views
रोहतास।सासाराम में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र खुल रहा है।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उदेश्य से रोहतास (सासाराम) जिला मुख्यालय में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जा रही है। आम्रपाली प्रशिक्षण
केन्द्र में गायन, वादन, नृत्य आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
अतएव प्रशिक्षण केन्द्र को संचालित करने हेतु निम्न विधाओं में प्रशिक्षक /कलाकार की आवश्यकता है। प्रशिक्षण कार्य हेतु इच्छुक प्रशिक्षक / कलाकार अपना आवेदन विहित प्रपत्र में दिनांक-27.12.2024 तक ई-मेल dacosasaram@gmail.com पर भेज सकते है, अथवा जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, (विकास शाखा) समाहरणालय, रोहतास (सासाराम) में ऑफलाईन जमा कर सकते है।
उच्च योग्यता, अंक अनुभव प्रमाण-पत्र इत्यादि को ही सर्वोच्चय प्राथमिकता दी जायेगी | चयनित प्रशिक्षणों की सूची विभाग को भेजी जायेगी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना का अंतिम निर्णय मान्य होगा |
रिपोर्टर