स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता संपन्न

रोहतास।एनसीसी एवं एनएसएस इकाई गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय ,जमुहार सासाराम द्वारा आज विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती मनायी गई। इस दौरान छात्र छात्राओं के बीच तेज चल और  सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। तेज चल प्रतियोगिता छात्राओं में क्रमशः निकिता कुमारी, प्रगति कुमारी, ज्योति कुमारी ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया वहीं छात्रों में   आदित्या सिंह, मुरली धर और अनिकेत राय ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।  सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मुरली धर, अनिकेत राय और अविनाश कुमार ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को इकाई समन्वयक लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस मौके पर प्रशिक्षक रौशन सिंह के साथ ही अन्य विभाग से सहायक प्राध्यापक के रूप में डॉ संदीप मौर्या, डॉ राहुल, मिस्टर आयुष ने उपस्थित होकर जन्म जयंती मनाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट