भिवंडी महानगरपालिका की अनधिकृत नल कनेक्शन और ड्रेनेज लाइन पर सख्त कार्रवाई

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका ने शहर में अवैध नल कनेक्शन और ड्रेनेज लाइन लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर बड़े पैमाने पर नुकसान का मामला सामने आया, जिसके लिए संबंधित व्यक्तियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

भिवंडी पालिका के अनुसार कामतघर, सर्वे नं. 161/5, भूखंड क्र. 8, भिवंडी में मनोज लालवाणी किरोरीमल कुंदवानी ने महानगरपालिका की अनुमति के बिना आरसीसी सड़क खोदकर अवैध ड्रेनेज लाइन डाल दी। इसके अलावा, जलवाहिनी में छेद करके 1 इंच व्यास के दो नल कनेक्शन अवैध रूप से लिए। इस कृत्य से कुल 5,51,267 रूपये का नुकसान हुआ। नारपोली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 324(4), 303(2) और 326(0) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह एक दूसरे मामले में निजामपुरा, बारक्या कंपाउंड, नदी नाका, भिवंडी में अली प्लंबर ने बिना अनुमति के सड़क खोदकर ½ इंच व्यास के 7 नल कनेक्शन अवैध रूप से लिए। इस कार्य से सड़क और जल आपूर्ति को कुल 40,349 रूपये का नुकसान हुआ। इस संबंध में निजामपुर पुलिस स्टेशन में धारा 324(4), 324(5), 303(2) और 326(0) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई प्रशासक एवं आयुक्त के आदेशानुसार, कार्यकारी अभियंता संदीप पटणावर और उप अभियंता सर्फराज अंसारी के मार्गदर्शन में पथक प्रमुख विराज भोईर और सहायक पथक प्रमुख नफीस मोमिन द्वारा की गई। महानगरपालिका ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे किसी भी अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट