
भिवंडी-शहापुर में शिवसेना ठाकरे गुट की नई नियुक्तियां, कुंदन पाटील बने जिला प्रमुख
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 30, 2025
- 352 views
भिवंडी। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार भिवंडी-शहापुर जिला प्रमुख पद पर कुंदन पाटील की नियुक्ति की गई है, जबकि भिवंडी तालुका प्रमुख के रूप में करसन ठाकरे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से की गई है। कुंदन पाटील पहले भिवंडी तालुका प्रमुख के पद पर कार्यरत थे और उनके बेहतरीन कार्यों को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जिला प्रमुख की नई जिम्मेदारी दी है। वहीं, शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले करसन ठाकरे को तालुका प्रमुख पद का दायित्व सौंपा गया है। उनकी पत्नी, दर्शना करसन ठाकरे, जिला परिषद की पूर्व सभापति रह चुकी हैं। इसके अलावा, युवा सेना में पिछले पांच वर्षों से प्रभावी भूमिका निभाने वाले राजू भाऊ चौधरी को भिवंडी-शहापुर विधानसभा जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है, जबकि भारतीय विद्यार्थी सेना से जुड़े रहे प्रवीण पाटील को सह-समन्वयक का पद दिया गया है। इसके साथ ही, प्रसाद पाटील को पुनः भिवंडी शहर प्रमुख बनाया गया है, अरुण पाटील को महानगर प्रमुख और हनुमान पाटील को लोकसभा समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। नई नियुक्तियों के बाद सभी पदाधिकारियों ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांसद संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा, वरिष्ठ नेता कृष्णकांत कोंडलेकर, उपनेता विश्वास थले, जिला सचिव जय भगत समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर