परीक्षा केंद्रों पर बुर्का बैन की नितेश राणे की मांग राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित - विधायक रईस शेख

भिवंडी। महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे द्वारा परीक्षा केंद्रों में मुस्लिम छात्राओं के बुर्का पहनने पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्यभर में प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भिवंडी पूर्व के विधायक रईस शेख ने कहा कि नितेश राणे की यह मांग पूरी तरह से राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक मांग है, जिसे कई लोग उठाते हैं, लेकिन नितेश राणे का असली मकसद सभी को पता है।विधायक रईस शेख ने भिवंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नितेश राणे के बयान को अनावश्यक रूप से तूल देने की जरूरत नहीं है। जब सरकार इस विषय पर कोई निर्णय लेगी, तब वे अपनी राय सरकार के सामने प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मांग असंवैधानिक है क्योंकि संविधान ने सभी नागरिकों को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मांगों को अधिक महत्व देने की जरूरत नहीं है और सरकार को संविधान के दायरे में रहकर ही निर्णय लेना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट