गोदाम से 2.60 लाख कीमत के हैगर व इडंक्शन के सामग्री चोरी

भिवंडी।  नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। भिवंडी के ओवली गांव स्थित एक गोदाम में 29 जनवरी की रात चोरों ने ताला तोड़कर 2.60 लाख रुपये की हैगर व इडंक्शन सामग्री चोरी कर ली। यह घटना गोदाम नंबर 414, गाला नंबर 14-15, तल मजला, प्रशांत कॉम्प्लेक्स, ओवली गांव में घटी।‌शिकायतकर्ता गोदाम में नौकरी करने वाले  डिमाजी तुकाराम कदम ने पुलिस को बताया कि गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर रखा सामान चुरा लिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति को आरोपी के रूप में नामित किया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज किया है शिकायत के अनुसार, गोदाम से लगभग 2.60 लाख रुपये मूल्य के हेड्रॉलिक बॉक्स और अन्य सामग्री चोरी हुई है। नारपोली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश कर रही है। पुलिस ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और गोदाम मालिकों से सतर्क रहने और अपने परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट