भिवंडी में साइबर ठगी का मामला 6 आरोपियों पर केस दर्ज

भिवंडी। शांतिनगर पुलिस स्टेशन ने साइबर ठगी के एक मामले में छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों पर विश्वासघात और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4),3(5) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता असगर अहमद सय्यद, जो पेशे से पुलिस हवालदार हैं, ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने डिजिटल माध्यम से शांतिनगर स्थित फातमानगर इलाके में ठगी की है। पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान की है जिसमें अब्दुल रब अब्दुल अहमद अंसारी, अतिक अहमद जाफर अहमद अंसारी, सैफ सलीम अंसारी, मोहम्मद बशर जकीउल्ला अंसारी, मोहम्मद जैद अंसार अंसारी और कैफ इसरार सय्यद शामिल हैं। आरोपियों ने आधुनिक तकनीक और डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करते हुए फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल किया। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से काई बैक खाता धारकों के पैसे ट्रांसफर कर ठगी की। शांतिनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह साइबर धोखाधड़ी का संगठित मामला हो सकता है, जिसमें आरोपी फर्जी खातों के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 70 हजार कीमत के कई मोबाइल बरामद किया है। इस घटना की जांच पुलिस निरीक्षक अडुरकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट