बिजली चोरी के मामले में 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज

भिवंडी।  शहर के कोनगांव क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर बिजली कंपनी MSEDCL को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। इस मामले में शिकायतकर्ता धनंजय देवराम पाटील ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कोनगांव, जुनी ग्रामपंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली जोड़कर उपयोग किया। जांच में यह पाया गया कि आरोपियों ने 24,478 यूनिट बिजली चोरी की, जिससे कंपनी को 5,36,220 रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ।

पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान की है, जिनमें मारूती  गजानन,किरण रमन म्हात्रे, गुरूनाथ गोविन्द म्हात्रे,प्रकाश मुकुंद म्हात्रे, आकाश पंडित कालन, पंडित गजानन कालन, मिलिंद गोरक्षनाथ पाटिल, सुरभी भालचंद्र गुरव शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि इससे बिजली आपूर्ति में भी बाधा उत्पन्न होती है। MSEDCL ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन का उपयोग करें और बिजली चोरी की घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस या बिजली विभाग को दें। इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट