
लाखों की प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का पर्दाफाश.5 गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2025
- 594 views
39,75,200 रूपये का प्रतिबंधित कप सिरप बरामद
भिवंडी। भिवंडी में मालमत्ता अपराध शाखा ठाणे यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की भारी मात्रा जब्त की है। इस ऑपरेशन में लगभग 39,75,200 रुपये मूल्य की RX Codeine Phosphate और Triprolidine Hydrochloride Syrup की कुल 17,640 बोतलें बरामद की गई हैं।
भिवंडी के नारपोली क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की सूचना अपराध शाखा पुलिस को मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने ओवली गांव जाने वाले बीएमसी पाइप लाइन पर रात 12 बजे के बाद छापा मारा और दिलीप हरिराम पाल,ज्योति प्रकाश हृदय नारायणसी, दिनेश सिंह चेत नारायण सिंह, श्याम सुन्दर रविशंकर मिश्रा और इकबाल साजन शेख को गिरफ्तार किया। यह सिरप बिना लाइसेंस और डॉक्टर की पर्ची के बेचने की योजना बनाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने RX Codeine Phosphate और ONEREX TM Cough Syrup की कुल 147 बॉक्स में 17,640 बोतलें बरामद कीं, जिनकी कीमत 39,75,200 रुपये है। यह प्रतिबंधित दवाएं स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं और इनका उपयोग गलत उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था। सभी आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट कलम 8(क),22(क) और विभिन्न कायदेनुसार मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। RX Codeine Phosphate और Triprolidine Hydrochloride Syrup जैसी दवाओं का उपयोग आमतौर पर नशे के लिए किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इन दवाओं का अवैध व्यापार समाज के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।
रिपोर्टर