लावारिस हालत मे करीब 14.600 लीटर शराब बरामद


 रोहतास। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के सहायक उप निरीक्षक सरोज कुमार, प्रधान आरक्षी एचoकेo पासवान एवं आरक्षी अभिमन्यु सिंह डेहरी ऑन सोन स्टेशन में गस्त व आपराधिक गतिविधि की निगरानी करतें हुए गुजरने वाली ट्रेनों को सुरक्षित पास करा रहे थे कि उसी दौरान रेलवे किलोमीटर पोल संख्या-554/24 के पास एक नीले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस हालत में पाया l आस पास आवाज देकर चारों तरफ उक्त लावारिस बैग के मालिक की खोजबीन किया परंतु कोई भी वहां उपस्थित नहीं हुआ । नजदीक पहुंचने पर शराब का गंध से स्पष्ट था कि इसके अंदर शराब रखा है l अंदर शराब के होने का संदेह पुख्ता होने पर सभी गश्ती दल के सदस्यों द्वारा उक्त बैग को सावधानी पूर्वक खोलकर चेक किया तो उसमे 73 अदद ब्लु लाइम देशी मशाला देशी शराब अनुमानित मात्रा-14.600 लीटर पाया गया, जिसे मौके पर ही जप्ती सूची बनाकर जप्त किये एवं उचित कानूनी कार्यवाही वास्ते राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किए । बरामद शराब की अनुमानित कीमत 5,110/रुपए है l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट