गोड़ैला मंदिर के पास करंट फैलने से मची अफरा-तफरी


रोहतास। जिला के गोड़ैला मंदिर के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब वहां लगे लोहे के रेलिंग में अचानक करंट आ गया। इसकी चपेट में आते ही कई लोग असंतुलित होकर एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर परिसर के पास दोनों ओर लगे लोहे के सरिए में करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इस अफरा-तफरी में कई लोग गिर गए, जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की तत्परता से तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, और घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। स्थानीय प्रशासन से इस घटना की जांच करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट