
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 26, 2025
- 68 views
रोहतास। जिला में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया है।पुलिस को देखकर माफिया भागने में सफल रहे।
रोहतास पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय के नेतृत्व में बुधवार सुबह कच्छवाँ पुलिस ने अवैध बालू खनन और परिचालन के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान कच्छवाँ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त की गई।
बताया जाता है की पुलिस अधीक्षक को लगातार सूचना मिल रही थी कि कच्छवाँ थाना क्षेत्र अंतर्गत के कुछ बालू घाटों से अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके बाद कच्छवाँ पुलिस ने सोन नदी के इब्राहिमपुर घाट पर छापेमारी करने पहुंची।
`पुलिस को देकर भागे माफिया`
कच्छवाँ थानाध्यक्ष मितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को आते देख बालू उठाव कर रहे माफिया को खदेड़ना शुरू किया। पुलिस को देखते ही सभी भाग गए। इसी दौरान मौके से तीन बालू लदे ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस ने आसपास लोगों से ट्रैक्टर के बारे में जानकारी इकट्ठा करना चाहा किंतु किसी ने इस और कुछ भी जानकारी नहीं दिया। जिसके बाद मौके से तीन बालू लदे ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया। इस संबंध में कच्छवाँ थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया की वरियपदाधिकारीयों के निर्देशानुसार अवैध बालों कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। मामले में एफआईआर जब्त कर पुलिस बालू माफिया की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस छापेमारी अभियान में कच्छवाँ थाना की पुलिस टीम शामिल थे।
रिपोर्टर