अशोभनीय नाच का वीडियो वायरल, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश !


रोहतास।प्रखंड कार्यालय परिसर में एक महिला कलाकार द्वारा किए गए आपत्तिजनक नाच का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम 26 फरवरी की शाम को बीडीओ रोहतास द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष इत्यादि कई प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यालय परिसर में इस तरह के आयोजनों से सरकारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है और यह महिला सशक्तिकरण की भावना के भी विपरीत है।

जांच समिति का गठन किया गया है। जिसमें इस प्रकरण की जांच के लिए प्रशासन ने तीन अधिकारियों की टीम बनाई है—अभिषेक कुमार (भूमि सुधार उपसमाहर्ता, डेहरी)

,कृष्ण स्वरूप (कार्यपालक अधिकारी, रोहतास नगर पंचायत),संतोष कुमार सिंह (कार्यपालक दंडाधिकारी, डेहरी)

जांच दल को निर्देश दिया गया है कि वे वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करें और इस आयोजन में शामिल अधिकारियों की पहचान कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने के संकेत दिए है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट