
ऋण वितरण शिविर संपन्न
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 11, 2025
- 42 views
रोहतास।राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति बिहार के निर्देसानुसार 11 मार्च को एवं उद्योग विभाग बिहार सरकार के निर्देसानुसार 12 मार्च 2025 को बिहार के सभी जिले में ऋण वितरण शिविर आयोजित करना है। उपरोक्त निर्देश के तहत, मंगलवार को जिला उद्योग केन्द्र, रोहतास, सासाराम में संयुक्त ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (PMFME), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य ऋण योजनाओं के लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र बाटें गये।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आशिस रंजन ने ऋणधारकों से कहा कि PMFME एक अति महत्वपूर्ण योजना है जिसमें खाद्य प्रसंस्करण के चालू या फिर नई यूनिट लगाने के लिए व्यवसाईयों को 10 लाख की सीलिंग के साथ 35% तक का अनुदान प्राप्त होता है। आगे उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना में जिले को 352 का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 244 आवेदनों की स्वीकृति हो चुकी है। शिविर में संबोधित करते हुए अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक शैलेश कुमार ने ऋणधारकों से कहा कि जिस कार्य के लिए ऋण ले रहे हैं, इन पैसों का वहीं उपयोग करें और बैंकों द्वारा तय किये गये मासिक किस्त को समय पर अदायगी भी करें। ताकि बैंक पुनः आपको ऋण दे सके और बैंक और ऋणधारकों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहे। मौके पर सुनील कुमार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर बैंकों के जिला समन्वयक विकास रंजन, अभिनन्दन दास, विजय कुमार,
अजय कुमार, इन्द्रजीत कुमार, नवनीत कुमार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर