
ब्रिक्रमगंज में बड़ी वाहनों का नो इंट्री आज से शुरू
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 12, 2025
- 130 views
रोहतास। जिले के विक्रमगंज नगर परिषद में 13 मार्च से अगले आदेश तक दिन के नौ बजे से रात्रि के नौ बजे तक बड़े गाड़ियों को परिचालन पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक ने रोक लगा दी है।आज से विक्रमगंज में नो इंट्री लागू हो गया है।
रिपोर्टर