
ग्रामीणों ने वनकर्मियों को पीटा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 22, 2025
- 148 views
रोहतास ।जिले में वन विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों के द्वारा हमले का मामला सामने आया है। यह घटना बंजारी क्षेत्र में हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि स्थानीय लोगों के जंगल से लकड़ी काटकर लाने के दौरान यह घटना हुई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान ग्रामीणों से शुरू हुई बहस कुछ देर बाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। ग्रामीणों ने डंडों से वनकर्मियों पर हमला कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में अन्य लोगों के साथ महिलाएं भी वनकर्मियों को डंडों से पीटती दिख रही हैं। वनरक्षी सच्चिदानंद कुमार और दीपक कुमार पर स्थानीय लोगों ने घूस मांगने का आरोप लगाया है। वनपाल सच्चिदानंद के अनुसार, वे गश्त के दौरान बंजारी झुन्झुनू मोड के समीप कुछ लोगों को साइकल पर लकड़ी लादकर ले जाते देखा। जब उन्होंने पूछताछ की तो लोगों ने झुंड बनाकर हमला कर दिया। डेहरी रेंजर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि
रिपोर्टर