ज्वेलरी शॉप से करीब 18 लाख के गहने चोरी


रोहतास ।जिले के परसथुआ बाजार में चोरों ने ज्वेलरी शॉप से 18 लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। घटना से जुड़ा CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि नकाबपोश बदमाश जेवरात चोरी कर मौके से फरार हो जाते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। रागिनी ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनका दुकान परसथुआ बाजार के कुदरा रोड पर कमला सिंह के मकान में हैं। गुरुवार की शाम 7 बजे दुकान बंद कर वह घर आ गए थे। सुबह 10 बजे जब शॉप पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा मिला। लगभग 18 लाख की ज्वेलरी चोरी हुई है, जिसमें 13 किलो चांदी और 60 ग्राम सोने के गहने शामिल है। पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस दी। साथ ही थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट