प्रेम प्रसंग में फायरिंग आठ घायल


रोहतास।प्रेम-प्रसंग में झड़प,फायरिंग, एक को लगी गोली। मारपीट में 8 लोग जख्मी; जांच में जुटी पुलिस। नोखा में एक प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प और गोलीबारी हुई। 

इस घटना में दोनों पक्षों से कुल 8 लोग घायल हो गए। घटना बस स्टैंड के पास इमली के पेड़ के पास की बताई जा रही है।

घायलों की पहचान धर्मवीर राम, कर्मवीर राम, गौतम कुमार, बीर कुमार, विनोद डोम, सिकंदर डोम, अर्जुन डोम और बहादुर डोम के रूप में हुई हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट