
सासाराम के युवक ने कांस्य एवं ब्रोन्ज मेडल जीता
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 24, 2025
- 147 views
रोहतास। जिला मुख्यालय जसासाराम के लाल सरदार नीरु ने बिहार स्टेट 37वां पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मेंीबं जीता एक सिल्वर एवं कांस्य पदक जीता है।सरदार निरु सिंह, पिता- सरदार तखत सिंह सासाराम के ही मोहल्ला काजीपूरा के निवासी है जो कि केवल 21 साल के हैं और इन्होंने 492.5 kg का वजन उठाकर Silver Medal जीता और सासाराम का नाम पूरे बिहार में रौशन किया।
रिपोर्टर