भिवंडी का चांदनी लाज: अवैध देह व्यापार का अड्डा !

प्रदीप---भिवंडी पुलिस का डर दिखाकर करवाता है लड़कियों से वेश्यावृत्ति --- सूत्र 

भिवंडी। भिवंडी शहर के शांतिनगर‌ पुलिस थाना सीमा के बाबला कंपाउंड स्थित चांदनी लाज इन दिनों देह व्यापार का गढ़ बन चुका है। सूत्रों की मानें तो इस लाज में एक दर्जन से अधिक लड़कियों को अवैध रूप से रखा गया है और उनसे जबरन वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। चिंताजनक बात यह है कि इनमें कुछ नाबालिग लड़कियां भी शामिल है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस पूरे गोरखधंधे का संचालन प्रदीप नामक व्यक्ति कर रहा है। बताया जा रहा है कि वह लड़कियों को डर, धमकी और हिंसा के जरिए इस धंधे में धकेलता है। हाल ही में एक लड़की ने इस धंधे से निकलने की कोशिश की थी, लेकिन प्रदीप ने उसे गुंडों से धमकवाया और पुलिस में फंसाने की धमकी देकर दोबारा वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर दिया। बाबला कंपाउंड के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस होटल में हर दिन 10-12 लड़कियों से जबरन वेश्यावृत्ति करवाई जाती है। इलाके के लोग इस अवैध गतिविधि से बेहद परेशान हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी और निष्क्रियता सवालों के घेरे में है। यह मामला महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि इस अवैध व्यापार को खत्म किया जा सके और पीड़ित लड़कियों को न्याय मिल सके। क्या भिवंडी पुलिस इस गोरखधंधे पर लगाम लगाएगी, या फिर यह अवैध व्यापार यूं ही चलता रहेगा?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट