
पानी की टंकी के नीचे भरा पानी बन सकता है मौत का कुआं
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 09, 2025
- 262 views
आज़ाद समाज पार्टी ने की सुरक्षा घेराबंदी की मांग
भिवंडी। भिवंडी महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 4 अंर्तगत दिवानशाह, रहमानिया हॉस्पिटल के पीछे, मंजील हाल के सामने सर्वे नं.23/7 पर बनी पानी की टंकी और उसके आस-पास का इलाका खतरे का केंद्र बनता जा रहा है। इस टंकी के नीचे बने गहरे गड्ढों में लगातार पानी भरा रहता है, जिससे बच्चों के डूबने की आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद भिवंडी महानगरपालिका ने अब तक इस क्षेत्र की घेराबंदी नहीं की है, जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है।
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष रहबर राशिद ने पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते पानी की टंकी के चारों ओर वॉल कंपाउंड नहीं बनाया गया और सुरक्षा उपाय नहीं किए गए, तो यह लापरवाही किसी मासूम की जान ले सकती है। रहबर राशिद ने यह भी बताया कि यह क्षेत्र एक खुला मैदान है, जहाँ मेले और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम आयोजित होते हैं। ऐसे में वहां बच्चों व आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मांग की है कि पालिका तत्काल कार्रवाई करे, अन्यथा आज़ाद समाज पार्टी जनआंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
रिपोर्टर