
145 का तीन दिवसीय ट्रैनिंग पुरी हुई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 12, 2025
- 69 views
रोहतास।जिला उद्योग केंद्र सासाराम रोहतास में बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 145 लोगों का तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इस योजना के तहत सासाराम मे कुल 1539 लोगों का चयन हुआ था। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को दो लाख रुपए की राशि उद्योग लगाने के लिए दी जानी जो कि पूर्णतः अनुदानित है। इनका चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से पटना मुख्यालय स्तर से हुआ है।
रिपोर्टर