
भूमि विवाद में घायल व्यक्ति का मौत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 12, 2025
- 82 views
रोहतास। जिले में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई।
घटना रोहतास जिला के कच्छवां थाना अंतर्गत घुसरू गांव का बताया गया।
घटना के संबंध मृतक के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि उसके पड़ोसी से जमीनी विवाद को लेकर उसके पिता शशि भूषण राय से मारपीट होने लगा।
इसी दौरान विपक्षी ने धारेदार हथियार से उसके पिता शशि भूषण राय पर हमला बोल दिया।
जिससे वह गंभीर घायल हो गए।
3 अप्रैल को घटी इस घटना में इलाज के दौरान शशि भूषण राय की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।
रिपोर्टर