
चार माह से वेतन नहीं मिला
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 12, 2025
- 143 views
रोहतास। जिले के दिनारा अंचल में कार्यरत आठ हल्का कर्मचारियों एवं कार्यालय सहायक कुल पंद्रह लोगों के चार महीने से वेतन नहीं मिलने के चलते कठिन समय से गुजर रहे हैं।सीआई संतोष मिश्रा एवं संजय कुमार सिंह ने बताया कि चार माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे बच्चों को पढ़ाने लिखाने कोचिंग टयूशन फीस एवं अब लग्न का माहौल चलने वाला है। जिसमें लडका लड़कियों का शादी विवाह चलने वाला है। जिसमें इस समय हम लोगों को पैसे को नहीं मिलने से बहुत ही कठिन समय से गुजरना पड रहा है। सरकार से सभी कार्यरत कर्मियों का भुगतान किया जाने की मांग किया गया है। जिससे बच्चों को पढाई लिखाई पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं शादी विवाह का शुभारंभ होने से पैसे के चलते बच्ची के शादी में मुश्किल समय से गुजरना पड़ रहा है।आम जनजीवन सहित बच्चों को पढाई लिखाई पर पैसे के चलते बुरा असर पड़ रहा है। कठिन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार से चार माह के बकाया वेतन दिलाने की मांग किया गया है।
रिपोर्टर