धूम धाम से मनाया चित्रगुप्त आवतरं दिवस


रोहतास।कायस्थ विकास परिषद रोहतास ने कुरैच महावीर स्थान सासाराम में महावीर जयंती एवं चित्रगुप्त अनावरण दिवस महावीर मंदिर के परागण में धूमधाम से मनाई गई चैत्र पूर्णिमा को चित्रगुप्त भगवान का आवतरण भगवान ब्रह्मा के समझ हुआ था हम सभी इस दिन को उनकी जयंती के अवसर पर धूमधाम से मानते हैं एवं आरती वंदना फल फूल मिष्ठान की भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई जिसमें महर्षि अजनेस्वर महाराज  परिषद के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी सिन्हा कार्यकारिणी अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा उर्फ सीपू सचिव अंजनी श्रीवास्तव उर्फ अनु  उपाध्याय, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव अमरेश श्रीवास्तव मिथिलेश श्रीवास्तव मनोज सिन्हा रजनीश वर्मा, उदय शंकर श्रीवास्तव ,सुमन लाल ,सुचित बर्मा ,धनंजय सिन्हा  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट