गुप्ता धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल


रोहतास । जिला के गुप्ता धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन कर्मा गांव के समीप सिंचाई विभाग द्वारा लगाए गए बैरियर से टकरा गई। टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर ही एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्हनपुर गांव निवासी विजय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है। हादसे में अजय कुमार और सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, सीएचसी में चेनारी इलाज के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है, और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया, जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट