पृथ्वी दिवस मनाया गया


रोहतास।हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व पृथ्वी दिवस इस वर्ष भी बुद्धा मिशन स्कूल मे बड़े उत्साह और पर्यावरण जागरूकता के साथ मनाया गया इस अवसर पर संस्था के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान तथा निबंध लेखन का आयोजन किया गया मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री ओम प्रकाश सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी एकमात्र जीवन दायिनी ग्रह है और उसका संरक्षण हमारा कर्तव्य है वही विद्यालय के प्रचार्य त्रिलोक कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी को बचाना सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं है बल्कि यह हर नागरिक की रोज की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ का संकल्प लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय कमीटी के कमल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट