बसौली संघर्ष प्रकरण- बिंद बिरादरी के एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत

* सांसद विधायक ने अब तक नही किया मामले में हस्तक्षेप

* एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत से तनाव में इजाफा

* दबंगो का दबदबा

सरपतहां,( जौनपुर )  बिंद बिरादरी व यादव बिरादरी के बीच चल रहे  संघर्ष के बीच श्रीराम बिंद , बसौली(उम्र50 साल) की रात में अज्ञात कारणों से हुई मौत को वर्तमान में यादव व बिंद बिरादरी में चल रहे विवाद को कारण बताते हुए यह संदेह जाहिर किया जा रहा है कि रात में किसी ने उनकी केमिकल डालकर या गला दबाकर हत्या कर दी ।सरपतहां थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अपने कब्जे में ले लिया है ।  बसौली गांव में पीएसी तैनात है फिर भी यह घटना कैसे घटी यह लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है ।इस तरह अगर लोग असुरक्षित रहे तो फिर प्रशासन की तरफ से दी गई सुरक्षा का कोई मतलब नहीं रह जाता है। निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है की बदमाशों में शासन का कोई भी भय नहीं है ।भ्रष्ट लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं प्रशासन के कर्मचारी स्वस्थ और लापरवाह तरीके से अपना काम कर रहे हैं जिसकी वजह से दबंग टाइप के लोगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले को सुलझाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है ।

कोई नेता नही पहुँचा सुलह की कोशिश के लिए: गौरतलब हो कि दोनों ही वर्गों की बड़ी तादाद होने के बाद भी सांसद विधायक ने ना तो लोगों के बीच पहुँच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया और ना ही प्रतिनिधि के माध्यम से ही हालचाल जानने का प्रयास किया है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट