
30अप्रैल को सासाराम में लगेगा नियोजन मेला
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 26, 2025
- 61 views
रोहतास। जिला में रोजगार इच्छुक युवक,युवतियों के रोजगार हेतु निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार, पटना के निदेशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर के तत्वावधान में दिनांक-30.04.2025 को फजलगंज स्टेडियम, सासाराम के प्रांगण में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में विभिन्न प्रकार के अवसर जैसे तकनीकी, गैर-तकनीकी, सेल्स, मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, लर्निंग फैसिलेटर, मोबाईलजर हेतु रोजगार के अवसर रहेंगे। नियोजन अपने मानदण्ड के आधार पर अभ्यर्थियों को चयन करेंगे और चयनित आवेदकों को साक्षात्कार के आधार पर ऑन-स्पॉट लेटर दिया जायेगा। आवेदक अपने साथ सभी प्रमाण-पत्र के साथ हीं एन॰सी॰एस॰ निबंधन, पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लाए। आवेदकों को नियोजन मेला में एन॰सी॰एस॰ पोर्टल पर निबंधन के सभी सुविधा मिलेगी। जिला स्तरीय नियोजन मेला में 20-25 नियोजक शामिल होंगे जिसमें निजी क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर आवेदकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस रोजगार मेले में बिहार सरकार के अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में स्टाल लगाकर जानकारी दी जाएगी।
रिपोर्टर