
हत्या के अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 27, 2025
- 121 views
रोहतास। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में इसी सप्ताह हुए हत्याकांड में आरोपित अभियुक्त टुन्ना पांडेय को बिक्रमगंज पुलिस ने बिक्रमगंज थाना चौक स्थित कुरैशी मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है।हत्याकांड में आरोपित टुन्ना पांडेय को बिक्रमगंज पुलिस ने बिक्रमगंज थाना चौक स्थित कुरैशी मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि हत्या के बाद से ही मुख्य आरोपित टुन्ना पांडेय बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के चौक स्थित कुरैशी मुहल्ले में छिपा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर जब बिक्रमगंज पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की, तो आरोपित को छुड़ाने के प्रयास में समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव और हाथापाई भी की। हालांकि, इसके बावजूद पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में धुत आरोपित को आजाद कुरैशी के घर से गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि हत्या पारिवारिक विवाद के चलते हुई। चाचा-भतीजे के बीच लंबे समय से संपत्ति विवाद और घरेलू कलह चल रही थी। घटना वाले दिन मामूली कहासुनी के बाद अभियुक्त टुन्ना पांडेय अपने पुत्र विवेक पांडेय के साथ मिलकर पंकज पांडेय को गोली मार मौके से फरार हो गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद से ही दिनारा पुलिस ने नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की थी। विवेक पांडेय फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि टुन्ना पांडेय के खिलाफ पहले से भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।इसमें दिनारा थाना कांड संख्या 167/25 (धारा 103(1)/3(5) बीएनएनएस एवं 27 शस्त्र अधिनियम),बिक्रमगंज थाना कांड सं० 276/25 (धारा 126(2), 115(2), 132, 262, 263, 115(1), 324(4)/109/3(5) बीएनएनएस एवं 27 शस्त्र अधिनियम), बिक्रमगंज थाना प्राथमिक सं० 28/25 (धारा 30 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम), अन्य पुराने मामले जैसे चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, गाली-गलौज, अवैध हथियार रखने के कई केस दर्ज है।
रिपोर्टर