डीएम ने उघोग केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक


रोहतास। जिलाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा जिला उद्योग केंद्र में चलाई जा रही बैंक से संबंधित योजनाओं (pmegp एवं pmfme)एवं उद्योग विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं (मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,बिहार लघु उद्यमी योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना)कि समीक्षा बैठक की गई।

इस जिले में पीएम ईक्यूपी योजना में 212 लक्ष्य के विरुद्ध 249 आवेदन स्वीकृत किए गए।

 पीएमएफई योजना में 340 लक्ष्य के विरुद्ध 322 किए गए।

पीएमएफई योजना में लक्ष्य से कम स्वीकृति के लिए जिम्मेवार प्राइवेट बैंक को कड़ी चेतावनी के साथ अगली बैठक में स्थिति सुधारने के लिए निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में 178 के विरुद्ध 178 लोगों को पहले किस्त कि राशी दी जा चुकी है।बिहार लघु उद्यमी योजना में इस जिले में 1539 लोगों का लॉटरी के माध्यम से चयन हुआ है, जिसमे कुल 288 लोगों की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। बाकी सभी लोगों को बारी बारी से ट्रेनिंग करा दी जाएगी।

जिलाधिकारी के द्वारा पीएम विश्वकर्मा के कुल 3927 आवेदन को स्टेज 1 से स्टेज 2 में भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त,महाप्रबंधक उद्योग विभाग,अग्रणी बैंक प्रबंधक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट