
चिकित्सा शिक्षा का राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 05, 2025
- 43 views
रोहतास। चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण के लिए नोडल सेंटर प्रमुख स्वामी मेडिकल कॉलेज,करमसाढ़, गुजरात के प्रधान संयोजक एवं भारतीय चिकित्सा परिषद विशेषज्ञ समिति के राष्ट्रीय समन्वयक डॉक्टर प्रवीण आर सिंह ने कहा है कि चिकित्सा शिक्षा ईकाई नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आज देश का पहला संस्थान बन गया है जहां चिकित्सा शिक्षा का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। डॉक्टर सिंह आज गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के देव मंगल सभागार में सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नित्य हो रहे बदलाव और नवीनतम शोध की जानकारी से अद्यतन रहकर ही एक शिक्षक अपने छात्रों को नवीनतम ढंग से शिक्षित कर सकते हैं। उन्होंने नारायण मेडिकल कॉलेज की मेडिकल शिक्षा ईकाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के अधिकांश शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं जो कि हर्ष का विषय है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से शिक्षक प्रशिक्षण को नई दिशा मिलती है जो कि किसी भी संस्थान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम को कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ,प्राचार्य डॉ हीरालाल महतो ,संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर सभी आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल महतो एवं समन्वयक चिकित्सा अधीक्षक
डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह ने किया।आगत अतिथियों का स्वागत मंच पर उपस्थित डॉक्टर मणिकांत कुमार, डॉ निपेंद्र आनंद, डॉ राहुल चंद्रा आदि ने पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया ।कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्ज्वलित
कर इसकी शुरुआत की गई । इस अवसर पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभी विभागाध्यक्ष,स्नातकोत्तर छात्र एवं इंटर्न छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।उल्लेखनीय है कि उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले संगोष्ठी कार्यक्रम में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के डॉ बिमल वेंकटेश, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के डॉक्टर आनंद मिश्रा, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर सुनीता त्रिपाठी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज ,बिहटा के डॉक्टर मुकेश कुमार ,किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ,लखनऊ के डॉक्टर राकेश दीक्षित ,इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पटना के डॉक्टर सुधीर कुमार, पी जी आई इंदौर के डॉ प्रवीण कुमार अरोड़ा समेत अन्य वक्ता अपने-अपने विषय पर शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय चिकित्सा परिषद,नई दिल्ली के दिशा निर्देश के आलोक में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत यह आयोजन किया जा रहा है।
रिपोर्टर