
वाहन लूट गिरोह के सरगना सहित सात गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 05, 2025
- 64 views
रोहतास ।जिले के पिछले कई महीनो से काराकाट, दिनारा, अकोढीगोला एवं अन्य शहरी क्षेत्रों से वाहन चोरी और लूट की घटना बढ़ गई थी इसे देखते हुए रोहतास एसपी रोशन कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी गठित टीम द्वारा नासरीगंज थाना क्षेत्र के दाउदनगर मोड़ के पास गुप्त तरीके से निगरानी की जाने लगी इस क्रम में शनिवार रात्रि करीब 2:00 बजे तीन मोटरसाइकिल से कुल 7 व्यक्ति बंद पड़े शिवगंगा यादव ढाबा के पास आए एवं ढाबा के अंदर चले गए जिसे वहां पर पहले से अपराधियों के पकड़ने के लिए घात लगाए टीम ने सभी 7 अपराधियों को धर दबोचा। रविवार को फ्रेस वार्ता में रोहतास एसपी ने बताया कि नासरीगंज थाना कांड संख्या 156/ 25 दिनांक 35 2025 धारा 310(4) 310(5) /317(5) बी0एन0स0 में अंतर जिला वाहन लूट गिरोह के सरगना सहित सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है गिरफ्तार व्यक्ति में नीरज पासवान पिता धनजी पासवान ग्राम भदोसरा वार्ड नंबर 3 थाना तरारी जिला (भोजपुर )के रहने वाला है दूसरा लव कुमार उर्फ विशाल कुमार ग्राम (सिकरिया )थाना काराकाट, तीसरा वीरेंद्र राम उर्फ भैया राम (नासरीगंज) चिन्टू पासवान उर्फ जटा थाना कछुआ ,सरोज कुमार उर्फ गुड्डा कछुआ, वेंकटेश शर्मा थाना इमादपुर जिला भोजपुर, करण कुमार नासरीगंज इन सभी का गिरफ्तारी की गई है इनके पास से बरामद सामान कच्छवां थाना क्षेत्र से चोरी की गई उजले रंग का सुमो गोल्ड गाड़ी, बिना नंबर का एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल, नासरीगंज थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक काले रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल, नासरीगंज थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल, काराकाट क्षेत्र से लूटी गई एक काले रंग का प्लैटिना मोटरसाइकिल, काराकाट क्षेत्र से लूटी गई एक मोबाइल फोन 4 एंड्राइड मोबाइल एक कीपैड मोबाइल। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों का कई लूट कांड में अपराधिक इतिहास रहा है जिसे खगाला जा रहा है। इन अपराधियों को पकड़े जाने के बाद अपराध में नियंत्रण काफी आएगी। अपराधियों को पकाने वाली गठित टीम में डीआइवो प्रभारी राहुल कुमार नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस अधिकारी रितेश कुमार ,भागीरथ कुमार ,सुबोध कुमार, शबनम कुमारी ,मिथिलेश कुमार राम शामिल थे
रिपोर्टर