
शहिद इम्तियाज व रामबाबू की अमर गाथा युगों तक गूंजेगी -बोस फाउंडेशन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 14, 2025
- 36 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन ने कचहरी कैंपस में प्रोफेसर हरिहर सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर सीमा सुरक्षा में वीरगति को प्राप्त करने वाले सारण निवासी सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर सिवान निवासी रामबाबू सिंह के शहादत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया गया। लोगों ने वीरगति प्राप्त करने वाले दोनों शहिद जवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने अपने शोक संदेश में कहा कि भारत पाकिस्तान सीमा पर देश की सेवा करते हुए शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज व आर्मी के जवान रामबाबू सिंह की अमर कथा युगो तक गूंजेगी। वह सदा याद किए जाएंगे। मौके पर प्रोफेसर हरिहर सिंह, उपेंद्र राय, अली हुसैन इदरीसी, लालू सिंह, फिरोज आलम, प्रोफेसर एसपी सिंह, अब्दुल कुद्दूस ,राजेश सोनकर, संजय कुमार सिंह, महेंद्र पांडे, हरे राम सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, धनंजय पटेल, राम नगीना पासवान, रामेश्वर शर्मा अधिवक्ता, लाल साहब, पासवान वकील सहित दर्जनों संपर्क बुद्धिजीवी शामिल थे।
रिपोर्टर